सीतामढ़ी, नवम्बर 1 -- शिवहर। जिले में विधानसभा चुनाव शांति एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिले में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत शांति भंग करने की आशंका को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत 3800 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिसमें से 1939 लोगों द्वारा बंध पत्र जमा किया गया है। वहीं धारा 129 के तहत 41 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग कांडों में 213 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह जानकारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार सघन छापेमारी गश्ती अभियान वाहन जांच एवं फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में 134 लोगों के विरुद्...