सुपौल, जुलाई 27 -- किसान फलदार पौधे लगाकर बन सकेंगे आत्मनर्भिर जिले में 110 हेक्टेयर में फलदार पौधा लगेगा, आवेदन ऑनलाइन शुष्क बागवानी योजना के तहत 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा पौधा किसानों की आय बढ़ाने सरकार फलदार पौधे की खेती को दे रही बढ़ावा इच्छुक किसान अधिकतम 2220 पौधों के लिए कर सकते हैं आवेदन सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता जिले में पारंपरिक फसलों की खेती के साथ फलों की बागवानी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को विशेष फलों की बागवानी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि कम लागत में किसानों की आमदनी बढ़े और आत्मनर्भिर बन सके। इसके लिए सरकार ने फसल विविधिकरण योजना की शुरूआत की है। इसमें किसानों को अनुदान के साथ तकनीकी सहायता भी दी जा रही है। इस साल जिले में महज 38 हेक्टेयर में ही फलों की बागवानी लगाई जाएगी। इसक...