मधुबनी, दिसम्बर 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2025 का सफल आयोजन रविवार को किया गया। जिलेभर में कुल 367 संकुलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही नवसाक्षर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली और कई केंद्रों पर मेला जैसा दृश्य उपस्थित हो गया। इस परीक्षा में 48151 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई है। बुनियादी साक्षरता परीक्षा के अनुश्रवण एवं निगरानी के लिए डीईओ अक्षय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था की गई थी। जिले के सभी पांच अनुमंडलों के लिए पांच जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे, जबकि प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और केआरपी को परीक्षा संचालन एवं निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी ग...