अररिया, जून 15 -- अररिया, संवाददाता शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में राज्य के काबीना मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने डीएम सहित अन्य अधिकारियों के संग बैठक कर बाढ़ और सुखाड़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में डीएम अनिल कुमार और राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, एसपी अंजनी कुमार के अलावा विधायक मंचन केसरी और जय प्रकाश यादव भी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रभारी मंत्री को बताया गया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर खाद्य पदार्थ आदि की आपूर्ति के लिए आपूर्तिकर्ताओं का चयन कर लिया गया है। जिले में 28,390 पॉलिथीन शीट्स उपलब्ध हैं। वहीं नोडल जिला पूर्णिया से 20,000 पॉलिथीन शीट्स की अधियाचना की गई है। जिले में परिचालन योग्य 240 नाव उपलब्ध हैं। इसके अल...