गोपालगंज, मई 4 -- छात्रावास,कार्यालय, पावर ग्रिड, पंचायत सरकार भवन व अन्य योजनाओं के लिए मिली है जमीन डीएम की विशेष पहल पर विकास योजनाओं के लिए जमीन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई हुई शुरू गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर पहल की जा रही है। इस क्रम में जिले में कुल 36 भवन निर्माण योजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी है। छात्रावास,कार्यालय, पावर ग्रिड, पंचायत सरकार भवन व अन्य योजनाओं के लिए जमीन मिली है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच विशेष पहल पर विकास योजनाओं के लिए जमीन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है। जल्द से जल्द टेंडर कराकर योजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर अंचल के मान टे...