अररिया, दिसम्बर 4 -- अररिया, वरीय संवाददाता बिजली जलाने के बावजूद बिल चुकाने में लापरवाही बरत रहे बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। दो हजार से अधिक बिल बकायेदारों की लाइन काटी जा रही है। विभागीय निर्देश के आलोक में अररिया विद्युत प्रमंडल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। डिफोल्डर उपभोक्ताओं को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। समय पर बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण जिले में नवंबर माह में कुल 3477 कंज्यूमर का लाइन डिस्कनेक्ट किया जा चुका है। वहीं 68 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 3477 में अररिया विद्युत प्रमंडल के 2277 व फारबिसगंज के 1160 उपभोक्ताओं शामिल हैं। वहीं 68 में अररिया 57 व फारबिसगंज के 11 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि नवंबर माह में अब तक अररिया विद्युत प्रमंडल के 2...