बेगुसराय, फरवरी 10 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को सदर अस्पताल में डीएम तुषार सिंगला ने फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही फाइलेरिया जागरूकता रथ हरी झंडी रवाना किया। इस दौरान डीएम फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों को अल्बेंडाजोल, डीईसी व आइवरमेक्टिन की दवा खिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस तरह से जिलेभर में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीएम-आईडीए) की शुरूआत हो गयी। डीएम ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रहना है तो सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत जरूर दवाइयां खाएं व दूसरे को खिलाने के लिए प्रेरित करें। यह दवा बिल्कुल सुरक्षित है। डीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत जिले में 34, 90, 423 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 1533 के साथ 150 सुपरवाइजर का गठन किया गया है। यह...