गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। जनपद में 34 स्थानों पर बच्चों का टीकाकरण सबसे कम पाया गया है। ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन (गावी) की टीम के सर्वेक्षण में इसका खुलासा हुआ है। गावी की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग 20 टीमों से 200 आशाओं के क्षेत्र में जांच कर रहा है। बच्चों में सात से ज्यादा बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी है। आमतौर पर जिले में 85 प्रतिशत से ऊपर टीकाकरण हो रहा। इसकी निगरानी विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन (गावी) द्वारा की जाती है। दो दिन पहले गावी ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी। इसमें 34 स्थानों पर ढाई हजार बच्चों के टीकाकरण से छूटने की बात पता चली। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो टीकाकरण से छूटे बच्चों में माइग्रेट पॉपुलेशन, किसी बीमारी के कारण...