सीवान, दिसम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के लिए साल 2025 औद्योगिक क्रांति का साल साबित हुआ है। जिला उद्योग केंद्र के प्रयासों से जिले की छवि अब केवल खेती-किसानी वाले जिले की नहीं, बल्कि एक उभरते औद्योगिक हब की बन गई है। इस साल खाद्य प्रसंस्करण, रेडिमेड गारमेंट्स और निर्माण सामग्री जैसे क्षेत्रों में जिले ने अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की है। सबसे सुखद पहलू यह है कि अब यहां के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं। बताते चलें कि विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 325 से अधिक नई इकाइयां स्थापित हुईं हैं। इसने करीब 12 सौ युवाओं को सीधे तौर पर काम दिया। वहीं एमएसएमई पंजीकरण के जरिए जिले में नौ हजार 128 नए निवेश हुए है। इससे रिकॉर्ड 18 हजार 500 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिले। पीएमई...