धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर गुरुवार से सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र में गैर संचारी रोग विभाग की ओर से स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव शुरू किया गया। यह कार्यक्रम 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके लिए सभी जगहों पर प्रखंड स्तरीय टीम का भी गठन किया गया है। अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने किया। उन्होंने कहा कि आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर, हृदय रोग आदि बीमारी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि खानपान में बदलाव, तनाव युक्त जीवन शैली आदि की वजह से यह बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि 35 वर्ष से ऊपर की लोग नियमित अपने शरीर की जांच करती रही। आज भारत तेजी से मधुमेह और ब्लड प्रेशर की चपेट में आ रहा है।...