शामली, जून 18 -- जिला कृषि रक्षा विभाग ने जनपद में मिल रही शिकायतों पर जांच कर व्यापक स्तर पर पेस्टीसाइड, कीटनाशक प्रतिष्ठानों पर व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान यूरिया खरीदते समय अन्य कीटनाशक दवाइयां भी खरीदने की शर्त रखने एवं पेस्टीसाइड की गुणवत्ता, ओवर रेंटिग से बेचने एवं स्टॉक रजिस्टर आदि खामियां पाए जाने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने 31 पेस्टीसाइड एवं कीटनाशी दुकानों के विकेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि कीटनाशी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 31 प्रतिष्ठानों पर विभिन्न खामियां पकड़ी गई। इनमें कई दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर नहीं बनाया गया। स्टाक रजिस्टर तथा रेट लिस्ट बोर्ड व मांगे गये आवश्यक रसायनो/उर्वरक खरीदने पर अन्य कीटनाशक खरीदने को विवश क...