देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। जिले के सभी 10 प्रखंडों के लिए बनाए गए जिला मुख्यालय अवस्थित 9 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 सफलता पूर्वक आयोजित की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक बिनोद कुमार के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में पारदर्शी तरीके से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर सभी प्रखंडों से आए परीक्षार्थियों ने अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे रिपोर्ट किया और सभी परीक्षार्थियों ने पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक परीक्षा दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर रोड देवघर के लिए 947 परीक्षार्थियों को आवंटित किया गया था। जिसमें 603 परीक्षा...