कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में सिंचाई विभाग से बन रहे तालाब और चेकडैम से करीब 300 से ज्यादा एकड़ भूमि पर सिंचाई के साथ- साथ जल सरंक्षण हो सकेगा। विभाग के द्वारा करीब पांच करोड़ की ज्यादा की लागत से 10 तालाबों व दो चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा वैसे चेकडैम व तालाब का निर्माण कराया जा रहा है जो वर्षो से लंबित था। अब वैसे तालाबों के बरसात के पूर्व गहरीकरण होने से यहां जलजमाव हो सकेगा और इसका सीधा लाभ किसानों को भी मिलेगा। लोकाई स्थित तालाब जो करीब 12 एकड़ में फैला है वैसे अन्य तालाब भी हैं जिनका रकवा काफी ज्यादा है ऐसे तालाबों में पानी के जलजमाव से पटवन के अलावे जलस्तर में भी सुधार होगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में तालाब का निर्माण हो रहा है जिसमें रामजी आहर, लोकाई आहर, फुटलाही आहर, प...