कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर। जिले में कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों का युग्मन (समायोजन या अटैच) होगा। नजदीक के अधिक नामांकन वाले विद्यालय से अटैच किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विभाग ने कम नामांकन वाले विद्यालयों को सूचीबद्ध किया है। इसके तहत प्रथम चरण में 30 या उससे कम नामांकन वाले 84 विद्यालयों की सूची तैयारी की गई है। इससे शिक्षकों की कमी भी दूर होगी। युग्मन के बाद जो विद्यालय भवन खाली होंगे, उसको प्री प्राइमरी (को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र) के उपयोग में लिया जाएगा। अगर पहले से को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र हैं, तो स्थानीय स्तर पर उस भवन को हेल्थ व वेलनेस सेंटर के प्रयोग में लाने के लिए दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद से जिले में 2464 परिषदीय संचालित हैं। इनमें 1640 प्राथमिक विद्यालय, 286 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 538 कंपो...