हापुड़, मई 29 -- राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। गरीबों को 30 मई से राशन का वितरण किया जाएगा। 10 जून तक राशन दुकानदारों को इसका वितरण करना होगा। राशन वितरण को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने आदेश जारी किया है। हालांकि एक जून को सर्वर पर डाटा कंपाइल होने की वजह से एक दिन राशन वितरण प्रक्रिया बाधित रहेगी। दो जून से सामान्य रूप से राशन वितरण होगा। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा बालियान ने बताया कि 30 मई से 10 जून तक अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) प्रति कार्ड निःशुल्क रूप से वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर तीन किलोग्राम चावल व दो किलोग्राम गेहूं (कुल 05 किलोग्राम) प्रति युनिट निःशुल्क रूप से नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जाएगा। उ...