औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- जिले में मानसून का मिजाज पिछले तीन वर्षों से लगातार असमान रहा है। इस वर्ष 30 प्रतिशत कम वर्षा के बावजूद जिले में धान रोपनी शत-प्रतिशत से अधिक है। वर्ष 2025 में अब तक मात्र 800.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य वर्षा 1140.8 मिलीमीटर होनी चाहिए थी। यानी इस साल अब तक करीब 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2023 में सामान्य 1176.1 मिलीमीटर के मुकाबले सिर्फ 767.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। हालांकि 2024 में स्थिति थोड़ी बेहतर रही और 1000.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बारिश का यह उतार-चढ़ाव महीनों के हिसाब से भी साफ झलकता है। जनवरी और फरवरी लगातार तीन वर्षों से लगभग सूखे रहे। अप्रैल 2023 और 2025 में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई लेकिन 2024 में मात्र 1.2 मिलीमीटर पानी ही बरसा। इसी तरह मई 2025 में सामान्य से द...