गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि गुरुग्राम में जिले में 30 आरोग्य सेंटर बनेंगे। 400 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। प्रदेश सरकार शीघ्र ही अस्पताल निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करेगी। अस्पताल में 400 बेड के साथ 200 अतिरिक्त बेड के विस्तार की भी व्यवस्था निर्माण चरण में ही की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को सेक्टर-10 कादीपुर रोड स्थित रोटरी ब्लड बैंक सेंटर में सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया, सुविधाओं का जायजा लिया तथा थलसीमिया पीड़ित बच्चों से बातचीत की। उन्होंने रोटरी क्लब को 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को और म...