छपरा, मई 21 -- उपलब्ध सेवाओं को संस्थान के प्रांगण में साइनेज पर किया जाएगा डिसप्ले प्रसव के 6 महीने बाद तक माता और सभी बीमार नवजात शिशु को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ छपरा, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित सुरक्षित मातृत्व आश्वासन "सुमन" कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का चयन किया गया है। यहां मातृ व शिशु स्वास्थ्य संबंधित सेवा उपलब्ध होगी। उक्त स्वास्थ्य संस्थान पर सुमन चार्ट के अनुरूप उपलब्ध सेवाओं का साइनेज प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने आवश्यक निर्देश दिया है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम सुमन के तहत चयनित किए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र मासूमगंज यूपीएचसी, बड़ा ...