रामपुर, मार्च 3 -- जनपद में छात्राओं के लिए रहकर पढ़ाई करने के लिए सरकार द्वारा 3.34 करोड़ की लागत से छात्रावास तैयार किया जा रहा है। छात्राओं के लिए 100 बेड का हॉस्टल अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमें छात्राओं को निशुल्क भोजन, ड्रेस, चाय-नाश्ता की सभी सुविधाएं शासन की ओर से मुहैया कराई जाएंगी। उच्चकृत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहकर कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन करने वाली छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के लिए खुशखबरी है। दूर दराज ग्रामीणों क्षेत्र और बाहर से आकर पढ़ाई करने बाली छात्राओं के लिए जनपद में 100 बेड के छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। छात्रावास का निर्माण कार्य यूपीआरएनएसएस कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जो अगले वर्ष तक बनकर तैयार हो जाएगा। उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण 3.34 करोड़ रुपये की लागत...