नवादा, जुलाई 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में लम्पी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। नवादा जिला अंतर्गत सभी 14 प्रखंडों में लम्पी स्किन डिजीज एलएसडी के विरुद्ध टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से शुरू हुआ, जबकि 30 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। राजकीय पशु चिकित्सालय नवादा में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा द्वारा एलएसडी टीकाकरण का उद्घाटन किया गया। मौके पर पशु शल्य चिकित्सक डॉ.संजय कुमार, डॉ.श्रीनिवास कुमार शर्मा, डॉ.सुधीर कुमार, डॉ.प्रेम प्रकाश के अलावा विभाग के कर्मी और पशुपालक उपस्थित रहे। 20वीं पशु गणना के अनुसार, नवादा जिले में कुल 406363 गाय जाति के पशु हैं। वर्तमान में एलसीडी टीकाकरण का कुल लक्ष्य 323800 डोज है। एलसीडी से प्रभावित केवल मुख्य रूप से गौ जाति के पशु होते हैं, इसलिए टीकाकरण केवल गौ ज...