सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासनिक व पूजा समितियों के स्तर से तैयारी जोरों पर है। प्रतिमा में रंग भरने के साथ ही मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन रात एक किए हैं। जिले में 3 फरवरी को सरस्वती पूजा मनायी जायेगी। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा व शब- ए-बरात को लेकर जिला शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव व बातों को रखा। सदर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि 3 फरवरी को सरस्वती पूजनोत्सव होगा। वहीं, 5 फरवरी 2025 को शिक्षण संस्थानों में आयोजित पूजा उत्सव की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। 6 फरवरी 2025 को अन्य सभी पूजा समितियां द्वारा आयोजित पूजा क...