कटिहार, जून 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता लू और उमस से जूझ रहे कटिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, जिले में अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने की संभावना है। आसमान में 80 से 90 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे और औसतन 21 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो सकती है। इससे न सिर्फ मौसम सुहावना बना रहेगा, बल्कि खरीफ फसलों की तैयारी में जुटे किसानों को भी संजीवनी मिलेगी। सामवार को करीब छह बजे शहर में हुई बूंदाबांदी ने इसका शुरुआत किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को आसमान में करीब 90 फीसदी बादल छाए रहे और देर रात तक जिले के कई प्रखंडों में 20 एमएम तक बारिश की संभावना है। साथ ही 7 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चल रही है, जो बारिश के अनुकूल...