मेरठ, नवम्बर 12 -- मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने 1200 मतदाताओं के आधार पर बूथों के निर्धारण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिले में 26.99 लाख मतदाताओं के आधार पर 2981 बूथों का प्रस्ताव है। माना जा रहा है कि 2027 का विधानसभा चुनाव इसी आधार पर होगा। 1200 मतदाताओं के आधार पर बूथों के निर्धारण में 223 बूथों की बढ़ोतरी हुई है। अब डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वीके सिंह ने बूथों का प्रस्ताव जारी कर कहा कि किसी को भी आपत्ति या सुझाव हो तो 16 नवंबर तक दर्ज करा दे। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशासन को इस बार 1200 मतदाताओं के आधार पर बूथों के निर्धारण का निर्देश दिया था। इस आधार पर डीएम ने जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए एसडीएम व एसीएम के माध्यम से संशोधित प्रस्ताव तैयार कराया। अब डीएम ने बूथों के संशोधित प्रस्ताव का प्र...