बहराइच, मई 14 -- बेहतर रिजल्ट के बाद अब स्नातक स्तर में प्रवेश के लिए मचेगी मारामारी -बीए, बीकॉम, बीएससी संग प्रोफेशनल कोर्स की ओर भी विद्यार्थियों का बढ़ रहा रुझान -एडमीशन को लेकर इस बार भी परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए भटकना पड़ सकता है फैक्ट फाइल - 29 हजार विद्यार्थी विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में हुए उत्तीर्ण - 45 महाविद्यालयों का हो रहा जिले में संचालन - 15 हजार स्नातक में सीटें - 14 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश की होगी चुनौती - 03 अर्द्धसरकारी महाविद्यालयों का ही संचालन बहराइच, संवाददाता। यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के बेहतर परिणाम आए हैं। विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 29 हजार परीक्षार्थी 12वीं समकक्ष परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें महाविद्यालयों में स्नातक स्तर की शिक्षा के लिए प्रवेश लेना हो...