समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिले कुल 29 लाख 32 हजार 602 मतदाता हैं, जिनमें 15 लाख 63 हजार 626 पुरूष मतदाता, 13 लाख 68 हजार 946 महिला मतदाता व 30 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है जिनके लिए जिले भर में 3 हजार 603 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 33 हजार 104 है। वहीं 85 वर्ष से उपर के निर्वाचकों की संख्या 11 हजार 855 है। डीएम ने बताया कि जिले में वोटरों का लिंगानुपात 875 है। वहीं 3 हजार 603 मतदान केंद्रों के लिए भवनों की संख्या 1 हजार 762 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...