चंदौली, जुलाई 29 -- चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को एक निरीक्षक सहित 29 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। साथ ही नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। वहीं तैनाती स्थल पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। चेताया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र को अतिरिक्त निरीक्षक थाना मुगलसराय में नियुक्त किया है। वहीं अलीनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवानंद सिंह को शहाबगंज थाने की जिम्मेदारी दी है। जबकि अलीनगर थाने पर तैनात राजेश कुमार राय को कंदवा, यासीन खान को बबुरी से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक असगर को पुलिस लाइन से ...