खगडि़या, मई 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में अगले चार दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाया रह सकता है। जिससे बारिश के भी आसार बने हुए हैं। साथ ही तेज पुरबा हवा भी चल सकती है। इससे तापमान में नरमी महसूस रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 28 मई तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही अभी चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके कारण अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि 25 व 26 मई के आसपास कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी होने की संभावना बनी है। पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है। अगले 28 मई तक औसतन 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरबा हवा चलने का अनु...