मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता है। इसके लिए समय-समय पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन करके महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी पर बल दिया जाता है। जिसमें महिलाओं की सहभागिता पुरुषों से अधिक देखी जाती है। वहीं जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरुषों की सहभागिता को लेकर भी सरकार लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए पुरुषों को आगे आने के लिए लगातार प्रेरित भी किया जाता है। इसी को लेकर आगामी 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 21 नवंबर से 27 नवंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह एवं 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्...