किशनगंज, मई 19 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में।ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर निकाय क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में 277 आशा कार्यकर्ताओं का चयन प्रक्रया चल रही है। डीएम विशाल राज द्वारा 31 मई तक आशा चयन कार्य पूरा करने के निर्देश के आलोक में जिले के कई प्रखंड में आशा चयन को लेकर आम सभा की प्रक्रिया चालू है तो कुछ प्रखंड के अगले एक से दो दिन में आम सभा शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि स्वास्थ्य सेवा और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने में आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। गौरतलब हो कि स्वास्थ्य कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार की आबादी में एक आशा कार्यकर्ता का नियोजन का प्रावधान है तथा आशा कार्यकर्ता की मॉनिटरिंग करने के लिए 20 आशा कार्य...