मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले के 27,56,937 बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। जिले के 3410 सरकारी विद्यालय, 378 निजी विद्यालय एवं 3858 आंगनबाड़ी के बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ये बातें एसीएमओ डॉ.एसएन झा ने सदर अस्पताल में कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहीं। बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने और उनके स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 16 सितंबर को जिले में किया जाएगा। एसीएमओ डॉ. एस एन झा ने कार्यक्रम का आगाज एक दिन पूर्व सोमवार को ही सदर अस्पताल में किया। उन्होंने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी। जो बच्चे 16 सितंबर को किसी कारणवश दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर (मॉप-अप दिवस) को दवा दी जाएगी। यह कार्य...