शामली, दिसम्बर 18 -- जिले में टीबी रोग की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में करीब चार हाजार टीबी रोग से ग्रस्त मरीज पंजीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से 2635 मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। चिंताजनक बात यह है कि इन्हीं मरीजों में 97 मरीज एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) टीबी से भी पीड़ित हैं, जिनका इलाज और अधिक जटिल तथा लंबा होता है। और इन मरीजों को करीब पांच माह से पोषण सहायता राशि का लाभ नही मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गत वर्ष जिले के 18 गांवों को टीबी मुक्त घोषित किया गया था। वहीं इस वर्ष शासन की ओर से जिले को 46 गांवों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है। विभाग का दावा है कि इस लक्ष्य को पू...