अमरोहा, जनवरी 30 -- अमरोहा। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए जिले में 261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 31 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। एक से आठ फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर रोजाना 80 छात्र-छात्राओं की ही परीक्षा कराई जाएगी। सीसीटीवी कैमरे व वॉयस रिकार्डर से परीक्षार्थियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। बोर्ड से नियुक्त परीक्षक की मौजूदगी में निर्धारित केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा पर नजर रखने के लिए डीआईओएस कार्यालय स्थित राजकीय पुस्तकालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं सं...