औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- उद्यान विभाग जिले में मशरूम उत्पादन बढ़ाने के प्रयास में जुटा है। इसके लिए उत्पादकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने बताया कि इस वर्ष 26 हजार अनुदानित मशरूम कीट का वितरण किया जाएगा। 15 हजार बटन मशरूम कीट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी कीमत 90 रुपये प्रति कीट तय है। वहीं 75 रुपये प्रति कीट की दर से 10 हजार ऑयस्टर मशरूम कीट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा बकेट मशरूम के एक हजार कीट तैयार हैं, जिन पर तीन सौ रुपये प्रति कीट अनुदान दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि छोटे जोत वाले किसान, भूमिहीन परिवार और बेरोजगार युवक मशरूम की खेती से बेहतर आय प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत अनुदानित दर पर कीट दिए जा रहे हैं। इच्छुक लोग घरों में या बाहर झोपड़ी बनाकर भी मशरूम उत्पादन...