जमशेदपुर, फरवरी 1 -- पूर्वी सिंहभूम के 26 स्थान शैडो एरिया में आते हैं। भौगोलिक वजहों से इन जगहों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, जिससे यहां की लगभग पांच हजार आबादी को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला दूरसंचार समिति की बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने यह जानकारी दूरसंचार मंत्रालय के उप महानिदेशक अनिल कुमार भारद्वाज को दी। भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में यह बैठक आयोजित थी। बैठक में जिले के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या एवं मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने उन्हें बताया कि विधानसभा चुनाव में शैडो एरिया की मैपिंग की गई थी। उसमें 26 स्थान या ग्राम पंचायत चिह्नित किए गए थे। उन्होंने पंचायती राज विभाग, निर्वाचन विभाग, वन विभाग एवं आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी को शै...