सहारनपुर, सितम्बर 16 -- जिले में बीते 24 घंटे में पुलिस ने अपराधियों की चौतरफा घेराबंदी की है। इसके तहत 26 वारंटी और 11 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ तीन सप्ताह से विशेष अभियान चला रखा है। जिले के 21 थानों में विभिन्न अपराधों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत 26 वांरटी गिरफ्तार किए गए। इनके अदालत ने वारंट जारी कर रखे थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। वहीं, जिले भर में 11 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किया है। इनके पास चरस, अफीम, डोडा और स्मैक बरामद की गई है। पुलिस बीते तीन माह में 350 वारंटी और 257 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से लाखों रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद हुए है। पुलिस ने विशेष अभियान को अंधकार से उजाले क...