गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एचएसएफडीसी) ने अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुग्राम में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल के तहत जिले में 26 पात्र उम्मीदवारों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के नए अवसर प्राप्त करना है। निगम के जिला प्रबंधक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित पात्रता मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 15 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र के अनुसार उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 3...