सीतामढ़ी, मई 14 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले में होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी। यह 14 जून तक चलेगी। होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार ने बताया कि जिले में 311 पदों पर बहाली होनी है। इसके लिए जिले के 18,840 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। 3049 युवतियों और थर्ड जेंडर के चार लोगों ने बहाली के लिए आवेदन दिया है। आवेदकों के क्रमांक के अनुसार महाराजा स्टेडियम शारीरिक फिटनेस की जांच होगी। पहले दिन 700 आवेदकों की शारीरिक जांच होगी। उसके बाद प्रतिदिन करीब 1400 आवेदकों को जांच के लिए बुलाया जाएगा। महिला और पुरुष आवेदकों की शारीरिक जांच अलग-अलग होगी। होमगार्ड समादेष्टा ने बताया कि आवेदक होमगार्ड के साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बहाली की प...