रामपुर, सितम्बर 28 -- गंज थाना क्षेत्र में गो-तस्कर जुबैर के ढेर होने के बाद पुलिस ने उसके साथियों और भाइयों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिले में पंजीकृत 26 गो-तस्करों की गैंग को रडार पर रखा गया है। पुलिस ने इन गैंग की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस इनका रामपुर से लेकर बिहार और बंगाल तक के नेटवर्क को खंगाल रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेर मर्दन खां में जुबैर का परिवार रहता है। उसके तीनों भाई भी अपराध की दुनिया में गहराई तक उत्तरे हुए हैं। रामपुर थाने में इसके भाई उर्वेद पर सबसे ज्यादा 24 केस,दूसरे भाई जैद पर छह केस और तीसरे भाई सालिब के खिलाफ आठ केस दर्ज है। तीनों भाइयों की हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। इसके अलावा जिले में गोवध अधिनियम व गो-तस्करी के मामले में 26 गैंग पंजीकृत है। इन गैंगो के लोगों की निगरान...