बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- यूपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कराने के लिए जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोग 12 अक्तूबर को परीक्षा कराएगा जिले में परीक्षा कराने के लिए आयोग ने 26 केंद्रों की घोषणा कर दी है और इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भी आवंटित हो गई है। केवल नगर क्षेत्र में यह केंद्र बनाए गए है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। केंद्रों पर जल्द सेक्टर, स्टेटिक व जोनल मजिस्ट्रेट डीएम द्वरा लगा दिए जाएंगे। यूपी पीएससी यानि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रत्येक वर्ष पीसीएस परीक्षा करता है। वर्ष 2025 में भी यह परीक्षा जिले में कराई जाएगी। गत दिनों आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आयोग ने परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में होगी। इसके लिए आयोग ने डीआईओएस को आदे...