शामली, दिसम्बर 8 -- जिले में विपणन विभाग द्वारा इस वर्ष धान की खरीद में तेज़ी आई है। अब तक 26 किसानों से 77.64 मीट्रिकटन धान की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ ही 25 किसानों को 17.43 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। जिले में कुल 63 किसानों ने विभाग में धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। जिले में एक अक्टूबर से किसानों का धान खरीदने के धान क्रय केंद्रों को संचालित किया गया है।जिनमें किसान अपना पंजिकरण करा सरकारी मूल्य पर अना धान बेच सकते है। जिसके चलते विपणन विभाग को इस वर्ष भी शासन द्वारा 500 मीट्रिकटन धान खरीदने का लक्ष्य सौंपा गया है। धान खरीद में तेजी को देखते हुए जिला विपणन अधिकारी द्वारा शासनादेश पर द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए शामली नई मंडी में भी एक धान क्रय केंद्र शनिवार को संचालित कराया गया है। खास बाद यह है कि पिछले ...