सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में पूर्ण परिवार वाले दंपत्तियों में पुरुषों का नसबंदी व महिलाओं का बांध्याकरण किया जा रहा है। मिले एक आंकड़े के अनुसार, पिछले वर्ष अप्रैल महीने से लेकर इस वर्ष के जनवरी महीने तक कुल 4 हजार 345 महिलाओं का बांध्याकरण जबकि 257 पुरुषों का नसबंदी किया जा चुका है। बताया गया कि जिले में योग्य व पूर्ण परिवार वाले दंपती की नसबंदी व बंध्याकरण किया जा रहा है और अधिक से अधिक लाभार्थियों का बंध्याकरण व नसबंदी करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक प्रखंड में महिला बंध्याकरण व पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले क...