कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2542 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1216 स्थानों पर पोलिंग लोकेशन तय की गई है। मतदान प्रक्रिया को सुचारु और शांतिपूर्ण बनाने के लिए कुल 270 सेक्टर बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटिहार विधानसभा क्षेत्र (63) में सबसे अधिक 339 मतदान केंद्र और 143 पोलिंग लोकेशन हैं। वहीं, बलरामपुर (65) और प्राणपुर (66) में मतदान केंद्रों की संख्या सबसे अधिक क्रमश: 412 और 379 है। कोढ़ा (69) में सबसे कम 353 मतदान केंद्र हैं, लेकिन यहां भी 37 सेक्टर बनाकर तैयारी की गई है। लोकतंत्र का पर्व, प्रशासन की चुनौती कटिहार जिले में सातों विधानसभा क्षेत्र- कटिहार, कद...