औरंगाबाद, मई 15 -- मीण विकास योजनाओं की समीक्षा गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय सभाकक्ष में की। बैठक में सभी बीडीओ और पीओ के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए जिले को 26339 आवासों का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 25247 लाभुकों को स्वीकृति दी जा चुकी है। शेष 1092 स्वीकृतियां लंबित हैं। समीक्षा में पाया गया कि 702 परिवार अपात्र हैं, जिन्हें रिमांड किया जाना है। 110 परिवारों के पास जमीन नहीं है, 207 परिवार अस्थायी पलायन में हैं, 8 परिवारों के सदस्यों का निधन हो चुका है, 45 परिवारों का आधार लंबित है, और 3 अन्य कारणों से स्वीकृति रुकी है। डीएम ने भूमिहीन परिवारों के ...