हजारीबाग, मई 12 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि वर्ष 2025-26 में हजारीबाग जिला को सरकार ने 2500 एकड़ भूमि पर बागवानी लगाने का लक्ष्य दिया है । जिसमें 962.96 एकड़ भूमि को चयनित कर काम शुरू कर दिया गया है । जबकि निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले के सभी 16 प्रखंड लगा हुआ है । सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने में मनरेगा कर्मी लगे हुए हैं । लेकिन पिछले पांच छह माह ने उनका मानदेय नहीं मिलने की कारण उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है । मनरेगा कर्मियों का कहना है कि मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गई है । मानदेय नहीं मिलने के कारण परिवार के भरण-पोषण के अलावा योजना को धरातल पर उतारने में काफी दिक्कत हो रही है । पैसा के अभाव में कर्मी योजना का ना ही समय समय पर निरीक्षण कर पा रहे हैं और ना ही नया योजना का चयन कर पा रहे हैं ।...