सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के 25,455 लाभुकों को केन्द्र सरकार के द्वारा वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है। जो पिछले चार महीने से पेंशन के इंतजार में दर-दर भटक रहे हैं। इन लाभुकों को अप्रैल, मई, जून और जुलाई महीने की पेंशन अब तक नहीं मिली है। इससे कई बुजुर्गों के सामने दवा, सब्जी और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। भले ही राशन पीडीएस डीलर से मिल जाती है। लेकिन बाकी ज़रूरतों के लिए ये पेंशन पर ही निर्भर हैं। पेंशन नहीं मिलने के कारण कई बुर्जुग बार-बार पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय और समाहरणालय का चक्कर लगा रहे हैं। प्रखंड कार्यालय पहुंचे कई बुजुर्गों ने बताया कि वे लोग 19 किमी तक पैदल चलकर जानकारी लेने पहुंचे हैं। लेकिन अधिकारियों से उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि व...