सीवान, अप्रैल 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम के कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दल के अध्यक्ष व सचिव की बैठक सोमवार को हुई। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली व निर्वाचन विभाग के निर्देश के मद्देनजर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने बताया कि 7 जनवरी 2025 को निर्वाचन सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में 25 लाख 97 हजार 921 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 13 लाख 54 हजार 908, महिला 12 लाख 42 हजार 962 वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 51 हैं। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए सभी लोग सक्रिय होकर बीएलए की नियुक्ति अविलंब करें। डीएम ने इसके अतिरिक्त अन्य मान्य...