मधुबनी, फरवरी 26 -- मधुबनी। जिले में अभी भी 25 लाख पात्र लाभुक आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं। जिले में 40 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना हैं। जिसमें अबतक सिर्फ 15 लाख लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बना है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एवं 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने निर्देश जारी किया है। 22 फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में सभी प्रभारी अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर लगातार अभियान चलाया जाना आवश्यक है। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया जिले में 40 लाख लोगों का कार्ड बनाया जाना है, जिसके विरुद्ध अब तक मात्र 15 ...