मधुबनी, जून 21 -- मधुबनी,निज संवाददाता। स्वास्थ्य व पारिवारिक कारणों को आधार बनाकर शिक्षकों के हुए स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को दूरी के आधार पर शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी की गयी। राज्य स्तर पर दूरी के आधार पर स्थानांतरण की नीति के तहत जिले के प्राथमिक,मध्य,माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया। इस प्रक्रिया में जिले भर से कुल 1,136 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था, जिनमें महिला शिक्षकों की संख्या 478 और पुरुष शिक्षकों की संख्या 658 रही। वहीं अबतक जिले में विभिन्न चरणों में कुल 4700 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्थानांतरण प्रक्रिया में शिक्षकों की मूल नियुक्ति स्थल से विद्यालय की दूरी को मुख्य आधार बनाया गया। हालांकि, आवेदन के समय...