जमुई, नवम्बर 22 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा 25 नवंबर से प्रखंडवार नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार, एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर, चकाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 130 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। एसआईएस कमांडेंट चंदन चौधरी ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास रखी गई है, जबकि उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए मासिक वेतन 10,000 हजार से 22,000 हजार और सुपरवाइजर के 30 पदों के लिए 17,000 हजार से 24,000 हजार रुपया मासिक वेतन दिया जाएगा। नियोजन शिविर का आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिले के अलग-अलग प्रखंडों में किया जाएगा। शुरुआत...