चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 27 जुलाई को होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान अधिकारियों को नकलविहीन, सकुशल एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। वहीं सचल दल का गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की कार्रवाई भी पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। इसके लिए कुल 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें केंद्र, राज्य सरकार के अधीन संचालित विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त महावि...